स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद एक और बैंक ने MCLR आधारित ऋण दरों में कटौती की है। पीएनबी ने चुनींदा परिपक्वता अवधि के कर्जों पर धन की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में गुरुवार को 0.25 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को अपनी बेस रेट 0.20% से घटाकर 9.15% कर दी है। पीएनबी ने कहा पीएनबी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बैंक 1 सितंबर, 2017 से प्रभावी 20-25 आधार अंकों के आधार पर धन आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की सीमांत लागत को कम कर दिया है। जो एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगी। इसके तहत बैंक ने एक दिन के उधार के लिए एमसीएलआर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया है।
एमसीएलआर को क्रमशः 8.15%, 8.30% और 8.45% तक एक वर्ष, तीन साल और पांच साल की परिपक्वता पर 0.20% घटा दिया है। भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देश के बाद बैंक ने अप्रैल 2016 से एमसीएलआर को अपनाया था। हालांकि, अधिकांश अभी भी बेस रेट या ऋण पर ब्याज चार्ज करने के लिए न्यूनतम ऋण दर फार्मूला का पालन नहीं कर रहे हैं।
बैंक ने एक महीने, तीन महीने और छह महीने की परिपक्वता अवधि एमसीएलआर को 0.20 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 7.90 प्रतिशत, 8 प्रतिशत व 8.10 प्रतिशत किया है। गौरतलब है कि बैंकों ने अप्रैल 2016 से एमसीएलआर प्रणाली को अपनाया है।