लालू प्रसाद यादव फिर से मुसीबत में फंस गए हैं। आयकर विभाग ने उनके ऊपर शिकंज कसना शुरू कर दिया है। दरअसल, पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित हुई विशाल रैली में हुए खर्च को लेकर आयकर विभाग ने RJD को नोटिस जारी किया है।
इस विशाल रैली में खर्च को लेकर आयकर विभाग ने स्पष्टीकरण भी मांगा है। आयकर विभाग ने आरजेडी को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिरी रविवार को आयोजित रैली के लिए रुपये कहां से लाया गया।
दरअसल, रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘देश बचाओ, बीजेपी भगाओ’ रैली आयोजित की थी। इस रैली में लालू यादव और उनके परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, गुलाम नबी आजाद, सीपीआई नेता डी राजा, कांग्रेस के हनुमंत राव, डीएमके के एलांगोवन, एनसीपी के तारिक अनवर मंच पर मौजूद थे।
बता दें कि ष्ट्रीय जनता दल की ओर से पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली की एक फोटो पर सवाल उठे थे। खुद RJD प्रमुख लालू यादव ने इस फोटो को अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया। मगर कई यूजर्स ने इस फोटो पर सवाल उठाया और इसे फर्जी बताया लोगों का कहना है कि इसे फोटोशॉप से तैयार किया गया है।