प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं। यह फेरबदल सितंबर के शुरुआती दिनों में होगा। अरुण जेटली ने इशारों में बताया है कि अब वे ज्यादा दिन रक्षामंत्री नहीं रहने वाले हैं। बता दें कि जेटली के पास वित्त मंत्रालाय है। मनोहर पर्रिकर के गोवा जाने के बाद से रक्षा मंत्री का पद खाली है। इसलिए अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर रक्षा मंत्रालय दिया गया था।
रक्षा मंत्री के कार्यकाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि कम से कम मुझे उम्मीद है कि अब मैं ज्यादा दिन नहीं रहूंगा ,वैसे भी मुझे इसका फैसला नहीं करना है।
लगातार हो रहे हादसों के बाद रेल मंत्री का बदला जाना तय है। रेल मंत्री के तौर पर नितिन गडकरी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। गडकरी फिलहाल परिवहन मंत्रालय देख रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों रेल मंत्रा सुरेश प्रभु ने पहले ही इस्तीफे की पेशकश दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रिपरिषद में बदलाव को लेकर चर्चा की है। कहा जा रहा है कि चीन दौरे से पहले मोदी इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहते हैं। मोदी मंत्रिपरिषद में जेडीयू नेताओं को भी शामिल किया जा सकता है।
इस चर्चा करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 अगस्त को दिल्ली आ रहे हैं। सरकार विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के नामों की घोषणा कर सकती है।