रेप के 2 अलग अलग मामलों में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार राम रहीम से जुड़ी जानकारियां गुप्त रखना चाहती है। इसलिए उन्हें कहां रखा जाएगा, इसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। बता दें कि रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह विर्क ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरमीत के रोहतक से शिफ्ट होने के संकेत दिए थे।
बुधवार शाम चंडीगढ़ में जेल प्रशासन से जुड़े शीर्ष अधिकारी और गृह सचिव के बीच एक घंटे बैठक हुई है। हरियाणा डीजी जेल केपी सिंह ने इसकी पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा कि बैठक में परिजनों से मिलने और सुरक्षा पर फैसला लिया गया है। गुरमीत के परिजन हफ्ते में एक बार मिल सकते हैं।
खुफिया सूत्रों ने दावा किया कि कुछ दिनों में मामला ठंडा होने के बाद गुरमीत को रोहतक से दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। ऐसे में सवाल आ रहा है कि किस जेल में भेजा जाएगा? इस पर सूत्र कहते हैं कि अंबाला में डेरे के अनुयायियों की तादाद बहुत ज्यादा है। हिसार स्थित सेंट्रल वन जेल में पहले से रामपाल और उसके अनुयायी हैं। ऐसे में संभव है कि रोहतक से हटाकर गुरमीत को झज्जर या सोनीपत जेल में रखा जाए।
बताया जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम ने देश की राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में शिफ्ट होने की मांग की है। इस पर उनके वकील सुप्रीम कोर्ट से इसकी इजाजत लेने की तैयारी में हैं।
हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि सीबीआई की विशेष अदालत से रोहतक जेल तक जाते समय राम रहीम को भगाने की कोशिश की गई थी जिसे नाकाम कर दिया गया था। पुलिस महानिरीक्षक के.के. राव ने बताया कि जैसे ही गुरमीत को दोषी करार दिया गया, वैसे ही उन्होंने सिरसा से लाया एक ‘लाल बैग’ मांगा। राव ने बताया कि, उसकी ओर से अपने लोगों को किया गया एक इशारा था कि वे उसके समर्थकों में उन्हें दोषी ठहराए जाने की खबर फैला दें, ताकि वे उपद्रव मचा सकें।