मुंगेर जिले में बेखौफ अपराधियों ने पान मसाला कारोबारी रमेश कुमार बंसल और टिल्लू कुमार बंसल को गोली मार दी और फरार हो गए। टिल्लू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं, रमेश कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है। घटना के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। एएसपी हरिशंकर कुमार ने अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। आज सुबह ही अपराधियों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं। मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया है।