जालौन : ग्राम मसगांव में मंगलवार रात अवैध संबंधों को लेकर एक युवती की हत्या कर दी गई है। उसके प्रेमी पर भी चाकू से कई बार हमला किया गया है। मगर उसकी जान बच गई है। प्रेमी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन के लिए रेफर कर दिया गया है। उसका आरोप है कि प्रेमिका के भाई ने उसे आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद उसने दोनों पर चाकू से वार कर दिया। हालांकि अभी आरोपी पकड़ में नहीं आया है।
मंगलवार रात ग्राम कुंवरपुरा निवासी ज्ञान सिंह खून से लथपथ हालत में शंकरपुर पुलिस चौकी पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि शंकरपुर में वह अपनी प्रेमिका शीला से मिलने गया था। इसी दौरान उसका भाई कोमल सिंह आ गया और उस पर चाकू से कई बार हमला किया। उधर पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी, मगर वहां पर न तो आरोपी मिला और न ही युवती। गुरुवार सुबह खेत में युवती का शव मिला। ज्ञान सिंह के बयान के आधार पर माना जा रहा है कि शीला की हत्या उसके भाई ने ही की है।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि शीला का भाई गांव में नहीं रहता है, वह मुंबई में रहकर काम करता है। ज्ञान सिंह के मुताबिक रात में कोमल सिंह अचानक मुंबई से आ गया था। अभी तक कोई गवाह नहीं मिला है, जिसने कोमल सिंह के गांव आने की पुष्टि की हो। लिहाजा घटना के पीछे कोई और साजिश तो नहीं है, इस पहलू पर भी पुलिस तहकीकात कर रही है।