उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की तेज रफ्तार बस ने आज सुबह पुलिस जीप को बुरी तरह से रौंद दिया है। जिसके कारण जीप के परखच्चे उड़ गए और जीप में सवार एक हेड कांस्टेबल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बुलंदशहर में आज सुबह ठंडी प्याऊ पुलिस चौकी के पास रोडवेज बस ने पुलिस जीप को रौंद दिया। पुलिस जीप में एक हेड कांस्टेबल तथा दो सिपाही उस समय बैठे हुए थे।
हेड कांस्टेबल की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनको जिला अस्पताल के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया। रोडवेज बस जीप को रौंदने के बाद खड्डे में जा गिरी।