इंडियन आर्मी ने विज्ञापन निकाल कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन आर्मी ने विज्ञापन इन पदों के लिए निकला सोल्जर एसिसटेंट और सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट के लिए हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते है तो जल्द आवेदन करें क्यों की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। आवेदन करने से पहले आप भी जानें भर्ती की प्रक्रिया
पद का नाम
सोल्जर टेक्निकल
सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट
पात्रता
सोल्जर टेक्निकल: कक्षा 12वीं को साइंस से पास किया हो। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्अ हों। कम से कम 50 फीसदी अंक हों। हर विषय में 40 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। या अभ्यर्थी ने कक्षा 10 को 50 प्रतिशत अंकों के साथ AICTE मान्यता प्राप्त संस्थान से पास किया हो।
सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट: साइंस में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं की हो। या बॉटनी/जूलॉजी/बायो साइंस के साथ बीएससी की डिग्री हो। साथ में इंग्लिश पढ़ी हो।
डिटेल जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।
उम्र
17 साल से 23 साल के बीच उम्र होनी चाहिए।
सैलरी
चयन होने पर 23 हजार मासिक सैलरी मिलेगी।
सेलेक्शन प्रक्रिया
फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल और कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आधार पर चयन किया जाएगा।
कैसे एप्लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।