फतेहपुर : अचाकापुर गांव में सोमवार की रात छेड़छाड़ से परेशान होकर बीए की छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। परिवारीजन ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी थी, जिससे वह गुमसुम रहने लगी थी।
अचाकापुर गांव में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा शहर के शांतीनगर स्थित एक डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आपको बता दें कि तीन महीने पहले गांव के जितेंद्र लोधी ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।
जिस पर छात्रा के पिता ने शोहदे के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था। उसके बाद पिता ने बेटी की पढ़ाई बंद करवा दी थी। जिससे छात्रा गुमसुम सी रहने लगी थी। सोमवार को छेड़छाड़ को लेकर पढ़ाई छूटने की वजह से छात्रा ने जान दे दी। हालांकि मृतका के पिता का कहना था कि तीन महीने पहले शोहदे ने बेटी से छेड़छाड़ की थी, जिस पर कार्रवाई भी कराई गई थी।