नई दिल्ली: दिल्ली की बवाना सीट पर सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। जिसके बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हौसले बुलंद हैं। आप के उम्मीदवार रामचंद्र 24052 वोट से जीते हैं। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार वेद प्रकाश को हराया है। जीत के बाद केजरीवाल ने बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
केजरीवाल ने कहा, ‘’ये आप के विधायक अलग मिट्टी के बने हैं, जो बिके उन्हें जनता सबक सिखाएगी।’’
केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि ये जीत उनको VVPAT वाली EVM मशीनों की वजह से मिली है। केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी में दम है तो सारे चुनाव VVPAT वाली मशीनों से कराके देखे।
केजरीवाल ने कहा, ‘’मैंने ऑर्डर करके सड़क बनवाई थी, लेकिन बीजेपी वाले घर-घर जाकर कहने लगे मोदी जी ने बनवाई है।’’
VVPAT
VVPAT (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) EVM मशीनों के साथ लगाया जाने वाला एक खास सिस्टम है। VVPAT से लैस EVM से वोट डालने पर मतदाता को सात सेकेंड के लिए कागज की एक पर्ची दिखाई देती है, जिस पर वोटर देख सकता है कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है कि नहीं। इसके बाद ये पर्ची EVM के साथ लगे एक डिब्बे में गिर जाती है।