पल्लेकेल, तीसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। चमारा कपुगेदेरा श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। वहीं उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध की वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। आपको बता दें कि पिछले मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से थरंगा पर दो मैचों का प्रतिबन्ध लगाया गया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। अब तक श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त ले चुकी है। श्रीलंका के लिए पल्लेकेल में भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा क्यूंकि दो मैच जीत कर भारतीय टीम पूरे जोश में है।
टीमें
श्रीलंका: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कपुगेदेरा (कप्तान), मलिंदा सिरिवर्दना, अकिला धनंजय, विश्वा फर्नांडो, दुष्मांता चमीरा, लसिथ मलिंगा.
भारत : रोहित शर्मा , शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह