कानपुर : एमजी कालेज तिलकनगर चौराहा वीआइपी रोड के पास शुक्रवार दोपहर में टेस्टिंग के दौरान पाइप लाइन फट गई और सड़क पर पानी भर गया।
जवाहर लाल नेहरू नेशनल अरबन रिन्यूवल मिशन के तहत जल निगम ने कोणार्क कंपनी से तीन साल पहले पाइप लाइन डलवाई थी। अब उसकी टेस्टिंग की जा रही है। पहले लोगों को लगा कि सीसामऊ नाला ओवरफ्लो हुआ है। पानी डेढ़ घंटे तक बहता रहा। इस दौरान लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। हलीम कालेज चौराहे के पास भी टेस्टिंग में पाइप फट गई।
जल निगम के परियोजना प्रबंधक कमलेश सिंह ने बताया है कि पाइप डालने वाली कंपनी की जमानती राशि पहले ही रोक ली गई है। शनिवार से लीकेज दुरुस्त कराया जाएगा।