अमेरिका के बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो यानी रिच पियाना की 25 अगस्त 2017 को मौत हो गई है। अमेरिका के इस बॉडीबिल्डर की मौत से कई लोग हैरान और आहत हैं।रिच पियाना अमेरिका के बेमिसाल बॉडीबिल्डर थे। साल 2003 में लॉस एजेलिस और 2009 में सैक्रामेंटो में हुए ”मिस्टर कैलिफोर्निया” का खिताब भी जीता था।
1. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
10 अगस्त को पियाना उस समय अपने घर में गिर गए जब उनकी गर्लफ्रेंड चेनल जेंसन उनका हेयरकट रही थीं। खबरों के मुताबिक जेंसन ने पियाना को गिरने से रोकने की कोशिश की लेकिन वो उनके बड़े शरीर के कारण नहीं पकड़ पाईं।
2. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
पियाना के बेहोश होकर गिरने के बाद जेंसन ने 911 पर फोन किया। पुलिस ने बताया कि हो सकता है कि ड्रग के ओवरडोज के कारण वो बेहोश हुए पियाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां वो लगभग 2 हफ्ते तक कोमा में भी रहे।
3. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
पियाना के फेसबुक पर उन्हें 12 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं वहीं इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा है।
4. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
बता दें कि पियाना के यू-ट्यूब चैनल पर भी लगभग 10 लाख फॉलोअर्स हैं.पुलिस को पियाना के घर से टेस्टोस्टेरोन की बोतलें मिली थीं. पियाना की गर्लफ्रेंड ने इस बात को स्वीकार किया था कि वो पिछले 20 सालों से ज्यादा समय से इनका इस्तेमाल कर रहे थे।
साल 2016 में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वो स्टेरॉयड्स का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि उन्होंने अपने कॉम्पीटीशन के इन सालों के दौरान कई बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप जीती हैं। उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो बड़ी मात्रा में स्टोरॉयड्स का इस्तेमाल करते हैं और एक दिन में 9 बार खाना खाते हैं।
5. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
बता दें कि पियाना का जन्म 26 सितंबर 1971 को हुआ था और वो 45 साल के थे।पियाना की पूर्व पत्नी सारा पियाना ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी कि पियाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने लिखा कि मैं बहुत दुखी हूं और टूट गई हूं कि वो ठीक नहीं हो पाए। मुझे जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाने के लिए मैं तुम्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं। सारा ने लिखा कि तुमने बहुत से लोगों की जिंदगी को छुआ और बहुत लोगों की मदद की। उन्होंने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि यह बात कम ही लोग जानते हैं कि पियाना और मैं अब तक शादीशुदा हैं।
6. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
पियाना की पूर्व पत्नी के साथ ही उनकी गर्लफ्रेंड ने भी पियाना के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं हमेशा याद रखूंगी कि मुझे उनका हाथ पकड़ना कितना पसंद था।
7. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
मुझे कितना अच्छा लगता था जब वो सुबह उठकर मेरे माथे पर किस करते थे। उन्होंने लिखा कि मेरे दिल में एक खाली जगह है जो उनके लिए है। जब किसी दिन मेरा समय आएगा, वो उस जगह को भर देंगे और उस दिन मैं पूरी हो जाऊंगी।
8. बॉडी बिल्डर रिचर्ड पोटेटो
जेंसन ने लिखा कि कल ही हमने एक किताब पूरी की है और मैंने कहा था कि ये इसी तरह खत्म होनी चाहिए थी। हमें एक साथ जाना था, इसलिए जब किसी दिन मेरा वक्त आए तब मुझे ढूंढ कर वहां ले जाना जहां हमें जाना चाहिए क्योंकि मैं तुम्हारे बिना कहीं नहीं जाना चाहती।