लखनऊ रेलमार्ग पर उतरेटिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल संचालन बाधित हो गया। आज दोपहर बाद वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गई। इसके चलते नीलांचल एक्सप्रेस का रूट रद्द कर दिया और उसे यहां तक आने के बाद उल्टी दिशा में वापस भेज दिया गया है।
वाराणसी से लखनऊ होकर आगे दिल्ली, मुम्बई समेत अन्य राज्यों की ओर आने जाने वाली ट्रेनों का गमनागमन प्रभावित हो गया है। रेललाइन अवरुद्ध होने से कई अन्य ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने शीघ्र ही यातायात बहाल होने की उम्मीद जताई है।