चार बार के ओलंपिक चैंपियन मो. फराह ने ट्रैक को अलविदा कह दिया है। ब्रिटेन के इस दिग्गज एथलीट ने ज्यूरिख डायमंड लीग मीट में 5000 मीटर का फाइनल जीतकर गोल्डन विदाई ली है।
6 बार के वर्ल्ड चैंपियन 34 साल के फराह ने 13 मिनट 6.05 सेकंड में दौड़ पूरी कर अपनी स्वर्णिम सफलता का जश्न मनाया है। फराह ने अमेरिका के पॉल केमेलो और इथियोपिया के मुख्तार इदरीस को पीछे छोड़ इस 5000 मी. की दौड़ को जीत लिया है। हालांकि बाद में केमेलो डिस्क्वालिफाई कर दिए गए, इस वजह से इथियोपिया के योमिफ केजेल्चा तीसरे स्थान पर आ गए।
ज्यूरिख डायमंड लीग मीट के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके मो. फराह के लिए यह जीत इसलिए भी यादगार रही है क्योंकि इदरीस ने दो हफ्ते पहले ही लंदन में विश्व चैंपियनशिप की 5000 मीटर फाइनल में उन्हें हराया था। ट्रैक को अलविदा कहने के अलावा फराह अब रोड रनिंग में खुद को आजमाएंगे।
ज्यूरिख डायमंड लीग : 5000 मीटर
1. मो. फराह (ग्रेट ब्रिटेन) 13:06.05
2. मुख्तार इदरीस (इथियोपिया) 13:06.09
3. योमिफ केजेल्चा (इथियोपिया) 13:06.18
Simply the best ?? @Mo_Farah pic.twitter.com/UweuCIaD3d
— Mo Farah Fan Club (@noeasymile) August 24, 2017