मुंबई : स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल दिया और बाती हम से घर-घर में एक जान पहचाना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह के न्यू बोर्न बेबी सोहम की तस्वीरें इनदिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहीं हैं। इन तस्वीरों में दीपिका का बेटा सभी को बड़ा क्यूट लग रहा है।
आपको बता दें की दीपिका ने साल 2014 में सीरियल ”दिया और बाती” के ही डायरेक्टर रोहित राज गोयल के साथ लव मैरिज की थी। इसी साल 20 मई को दीपिका ने एक क्यूट बेबी को जन्म दिया था। जिसका बाद में दीपिका और उनके पति रोहित ने अपने बेटे का नाम सोहम रख दिया था।टीवी की दुनिया में फेमस बहु ,पत्नी और मां का किरदार निभाने वाली दीपिका इस समय रियल लाइफ में भी अपने माँ के किरदार को बखूबी निभा रहीं हैं।
कुछ समय पहले ही दीपिका ने अपने बेटे सोहम की कुछ क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की थी। जिसके बाद से ही ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
दीपिका को अपने क्यूट बेबी के लिए काफी ब्लेसिंग मिल रही हैं। दीपिका के फैंस अपनी संध्या बींदणी की हर एक ख़ुशी में शामिल होना चाहते हैं।
टीवी से गायब चल रहीं दीपिका भी अपने न्यूबोर्न मदर के रोल को काफी एन्जॉय कर रहीं हैं और अपना सारा वक़्त अपने बेटे सोहम के साथ बिता रहीं हैं।एक्ट्रेस दीपिका सिंह सीरियल दिया और बाती में निभाये ”संध्या राठी” के किरदार से हिट हुई थी। पिछले दिनों एक्ट्रेस दीपिका ने अपने रील लाइफ बेटे दिव्यांश को अपने रियल लाइफ बेटे सोहम से मिलवाया और उन दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया में पोस्ट की।सीरियल दिया और बाती हम में संध्या के बेटे का किरदार निभाने वाले दिव्यांश जल्द ही एक नए शो ”रिश्तों का चक्रव्यूह” में नज़र आएंगे।