भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया। भारत ने चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है।
इसी के साथ इस टेस्ट सीरीज का अंत हुआ और अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आने बर्ताव के माफ़ी भी मांगी।
स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘कई बार हम खुद में खोए रहते हैं और फिर भावनाओं में बहकर ऐसा गलती हो जाती है, कल हुई गलती के लिए मैं माफी मांगता हूं। ’
यहां जाने पूरा मामला जानें
VIDEO: भद्दी गाली देते हुए कैमरे में कैद हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ