भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को टीम इंडिया के बेहतरीन व उम्दा प्रदर्शन व ऑस्ट्रेलिया के शर्मनाक हरकतों व स्मिथ के डीआरएस विवाद व और कई ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के अभद्र व्यव्हार के लिए भी जाना जायेगा। इस टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तानने टेस्ट के तीसरे दिन मुरली विजय को भद्दी गाली दी जब भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कैच पकड़ने का दावा किया जो टीवी अंपायर ने बाद में खारिज कर दिया।
Hey Steve, what do you think about Murali Vijay claiming that dropped catch? pic.twitter.com/YLbYCOYdP3
— Dennis (@DennisCricket_) March 27, 2017
पहले ग्लेन मैक्सवेल के विकेट के बाद मैथ्यू वेड और रविंद्र जडेजा के बीच बहस हुई। इसके बाद स्मिथ काफी नाराज दिखे जब विजय ने जोश हेजलवुड का कैच लपकने का दावा किया। टीवी अंपायर ने बाद में उन्हें नॉटआउट करार दिया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेजलवुड ने स्लिप में कैच दिया और विजय ने कैच लपकने का दावा किया और भारतीय खिलाड़ी पवेलियन की ओर जाने लगे। इसके बाद टीवी अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।
भारतीय खिलाड़ियों को वापिस बुलाया गया और विजय को तेजी से पवेलियन की ओर भागते देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज दिखे और टीवी कैमरा ने गाली देते हुए उनकी तस्वीर कैद कर ली।