दुनिया में हर रोज लाखों करोड़ों लोग अपने काम धंधे के सिलसिले में अपनी पढाई के सिलसिले में अपने घर से अपनी मंज़िल तक मीलों का सफर तय करते हैं। कुछ लोग बस-ट्रेन में तो कुछ अपने निजी वाहनों से अपनी मंज़िल तक का सफर तय करते हैं। ज़ाहिर है कि अपने गंतव्य तक जाने के लिए आप सुविधजनक रास्ते का ही चयन करते होंगे,जिसके जरिये आप अपना सफर जल्दी और आराम से पूरा कर सकते हैं। पर दुनिया में कुछ ऐसे खतरनाक रास्ते भी हैं जिन पर चलना अपनी मौत को दावत देने से कम नहीं है। पर फिर भी हज़ारों लोगों को हर रोज अपने रोज़मर्रा के काम के लिए अपनी ज़िन्दगी को दांव पर लगा कर उन पर चलना पड़ता है और अपना सफर तय करना पड़ता है।
आज हम दुनिया के कुछ ऐसे ही सबसे ज़्यादा खतरनाक रास्तों के बारे में आपको बताने जा रहें हैं जिन्हे देखकर आप चौंक जाएंगे ,जिनके बारे में जानकार आप हैरत में पड़ जाएंगे कि क्या सच में दुनिया में ऐसे भी रास्ते होते हैं !
1. गुओलिआंग टनल
चीन का ये रास्ता दुनिया का सबसे खतरनाक और ऊंचा रास्तों में से एक है। गुओलिआंग टनल नाम का ये खतरनाक रास्ता चीन के गुओलिआंग नाम के गाँव में साल 1970 में बन कर तैयार हुआ था। ये टनल लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बी हैं पर सिर्फ 4 मीटर चौड़ी है। इसलिए यहाँ पर गुजरने वाले ड्राइवर्स को बेहद सतर्कता के साथ यहाँ ड्राइविंग करनी पड़ती है। इतनी सावधानी बरतने के बाद भी यहाँ हर साल सैकड़ो लोग अपनी जान गंवा बैठते है। एक तरफ ये दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता है वहीं ये चीन का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा पर्यटन स्थल बन गया है। गुओलिआंग टनल को 1 मई 1977 को सार्वजानिक रूप से सभी के लिए चालू किया गया था।
2. मैक्लोंग रेलवे मार्केट
थाईलैंड के इस मार्केट में हर रोज लगभग 100 से भी ज्यादा दुकाने लगती हैं। जिसमें हज़ारों लोग अपनी रोज़ी रोटी चलाने के लिए ज़द्दोज़हद करते हैं। थाईलैंड की ये बिजी मार्केट एक रेलवे ट्रैक पर सजती है जिसकी वजह से यहाँ हर आधे घंटे में कोई न कोई ट्रेन गुजरती है और ट्रेन की सीटी बजते ही वहां के दुकानदारों को अपनी दुकाने चंद सेकण्ड्स में ही समेटनी पड़ती है।अगर उन्हें इस काम में ज़रा सी भी देर हुई तो 20 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से आ रही ट्रेन उनके विनाश का वाहक बन जाती है। इतनी खतरनाक मार्केट होने के बावजूद भी इस मार्केट को थाईलैंड की सबसे बिजी और बढ़िया मार्केट माना जाता है।
3. युंगास रोड
बोलविआ देश ये खूबसूरत खतरनाक सड़क समुद्र तल से 3330 मीटर लगभग 1181 फ़ीट ऊँची है। इस सड़क की चौड़ाई इतनी कम है कि इस सड़क में एकसाथ दो गाड़ियां नहीं चल सकती है। चूँकि ये बोल्विया की एकलौती सड़क है जो बोल्विया के ला-पाज़ और करोईको जैसे दो बड़े शहरों को जोड़ने का काम करती हैं इसलिए मज़बूरन लोगों को इस खतरनाक रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है।
4. एयरे हाईवे
कंगारुओं के देश ऑस्ट्रेलिआ में बना 1600 किमी लम्बा ये हाईवे ऑस्ट्रेलिआ का सबसे बड़ा और खतरनाक रास्ता है। इस रास्ते पर हर रोज किसी न किसी की मौत ज़रूर होती है।मौत की वजह अलग हो सकती है पर जगह सभी की समान होती है । क्योंकि ये रास्ता इतना लम्बा और तेज़ रफ़्तार और दूसरा ये कि इस पूरे रास्ते में आबादी का नामों निशान नहीं है।
5. द ”नोज ऑफ़ द डेविल ”
दुनिया का ये रेलवे ट्रैक सबसे पुराना और खतरनाक रेलवे ट्रैक है। जैसा की इसके नाम से आपको समझ आ गया होगा कि ये कितना खतरनाक होगा। दुनिया का ये खतरनाक रेलवे ट्रैक ज़मीन से लगभग 2624 फ़ीट की ऊंचाई पर बना हुआ है। शुरुआत में इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन्स में लोगों को बैठकर सफर करने की लोगों को अनुमति थी पर बढ़ती मौतों को देखकर वहां की सरकार ने उसको निषेध कर दिया।
6. पम्बन ब्रिज
भारत देश में स्थित ये रेलवे पुल 1964 में तेज तूफ़ान के कारण नष्ट हो गया था। उसके बाद से सरकार ने इस ब्रिज पर लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है। ये ब्रिज पम्बन आइसलैंड पर बना है जिसकी वजह से यहाँ पर हमेशा 55 किमी/घंटा की रफ़्तार से हवायें चलती हैं। तूफ़ान आने पर उस रेलवे ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया जाता है।
7. काराकोरम हाईवे
चीन पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ ये इंटरनेशनल हाईवे दुनिया के सबसे रिस्की रास्तों में से एक है। इस रास्ते पर अक्सर भूस्खलन हो जाता है जिसकी वजह से यहाँ अक्सर कई लोग अपनी ज़िन्दगी गंवा बैठते हैं। 1300 किमी लम्बा ये राजमार्ग अपनी अनुकूल परिस्थितियों के कारण खतरनाक माना गया है।
8. पैसेज डु गोइस
फ्रांस जैसे खूबसूरत देश में स्थित ये रास्ता खूबसूरत होने के साथ ही बेहद खतरनाक भी है। आइसलैंड पर बनी इस सड़क पर अक्सर सुनामी तबाही मचाती है। 13 फ़ीट ऊँची लहरें यहाँ पर अक्सर सब कुछ नष्ट कर देती हैं।
9. लेह मनाली
भारत का इस पसंदीदा पर्यटन स्थल तक जाने का रास्ता कई ऊँचे पहाड़ों को काटकर बनाया गया है। ये खतरनाक रास्ता समुद्र तल से 13123 से 16404 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है। इन रास्तों पर अक्सर लैंडस्लाइड वजह से कई लोग मर चुके हैं। इन रास्तों के घुमाव और मोड़ की वजह से इस रास्ते पर सिर्फ यहाँ के लोकल ड्राइवर्स ही गाडी ड्राइव कर सकते हैं।
10. तिआनमेन माउंटेन रोड
चीन का ये रास्ता लगभग 11 किमी लम्बा है और प्रत्येक 200 मीटर पर एक खतरनाक मोड़ आता है जिसकी वजह से यहाँ पर ड्राइवर्स को बेहद सतर्कता के साथ गाडी चलानी पड़ती है।
11. सालार डे उयूनी रोड
बोल्विया का ये खतरनाक रास्ता समुद्र तल से लगभग 11811फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस हाईवे को इस देश का सबसे तेज़ रफ़्तार हाईवे माना जाता है। इन रास्तों पर सफर करना बेहद खतरनाक है क्योंकि इस रास्ते पर ना ही कोई मोबाइल फ़ोन काम करते हैं और ना ही यहाँ पर आपको कोई रुकने की जगह मिल सकती है। रात के समय यहाँ का तापमान माइनस 30डिग्री से भी कम हो जाता है।
12. रोड थ्रो स्किपर्स कैन्यॉन
न्यूज़ीलैंड में बने इस खतरनाक पुल में कहीं उबड़ खाबड़ पत्थर हैं तो कहीं आसमान घुमाव। इस पुल पर सफर करना जान जोखिम में डालने से कम नहीं हैं। पर फिर भी इस पुल पर हर रोज़ कई सैलानी घूमने आते हैं।
13. दा जेम्स डब्लू डालटन हाईवे
यूएसए में स्थित इस 666 किमी लम्बे और खतरनाक हाईवे में सिर्फ तीन डीज़ल स्टेशन ,एक मेडिकल सेण्टर और छोटी छोटी आबादियों वाली सिर्फ तीन बस्तियां हैं। इस खतरनाक रास्ते पर सफर करने वाले हर इंसान को खुद के जोखिम और यहाँ की विपरीत परिस्थितयों के साथ सफर करना पड़ता है।
14. ट्रेन टू द क्लाउड्स
अर्जेंटीना का 217 किमी लम्बा ये रेलवे ट्रैक लगभग 21 सुरंगों ,42 पुलों 2 स्पिरल्स और दो से ज़्यादा घुमावदार मोड़ को पार करता है। इतनी ऊंचाई पर होने के कारण इस रास्ते से गुजरने वाली ट्रेने कभी कदार बादलों के पास से भी गुजरने लगती है इसलिए इस रेलवे ट्रैक का नाम ही यही पड़ गया। खतरनाक होने के साथ ही ये प्लेस बेहद रोमांटिक प्लेस के नाम से भी फेमस है जिसकी वजह से ये खूबसूरत रास्ता अर्जेंटीना के साथ साथ पूरी दुनिया को अपनी तरफ आकर्षित करता है।