GAIL India Limited

GAIL India Limited ने Junior Chemist, Junior Superintendent, Assistant, Accounts Assistant और Marketing Assistant पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां जरूर पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें। कुल 151 पदों पर GAIL ने आवेदन आमंत्रित किये हैं।

पदों का विवरण-

संस्थान का नाम-
GAIL India Limited

पदों के नाम-
– Foreman

– Junior Chemist

– Junior Superintendent (Official Language)

– Assistant (Stores and Purchase)

– Accounts Assistant

– Marketing Assistant

कुल पदों की संख्या-
151 पद

योग्यता-
Foreman: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो।

Junior Chemist: मान्यता प्राप्त संस्थान से केमेस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री हो।

Assistant: किसी भी विषय में मान्यचा प्राप्त संस्थान से ग्रेजुशन की हो।

Accounts Assistant: B.Com कोर्स के साथ ग्रेजुएशन की हो।

Marketing Assistant: BBA/BBS/BBM/BMS में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 55 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन की हो।

मासिक आय-

Foreman: Rs 14,500 से Rs 36,000

Junior Chemist: Rs 14,500 से Rs 36,000

Junior Superintendent: Rs 14,500 से Rs 36,000

Assistant: Rs 12,500 से Rs 33,000

Marketing Assistant: Rs 12,500 से Rs 33,000

चयन प्रक्रिया-
लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

महत्‍वपूर्ण तिथि-
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2017 है।

कैसे करें एप्लाई-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को www.gailonline.com पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको यहीं पर मिल जाएगी।