बिहार में शराब बंदी के बाद भी इसकी तस्करी जोरों पर है। बिहार के बक्सर थाना औद्योगिक नगर के बाबा नगर सिंडिकेट निवासी गोविंद प्रसाद को आज आबकारी टीम ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
गोविंद मध्यप्रदेश निर्मित बॉम्बे स्पेशल ब्रांड की शराब को बिहार में ले जाकर बेचता था। इस ब्रांड की शराब अरुणचल प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य थी। अरुण के खिलाफ हंडिया कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। अब आबकारी विभाग की टीम उसके गैंग से जुड़े लोगों की तलाश में लग गई है।