अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद के बारे में कहा है। साथ इस आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात भी कही है।
स्पेन में हुए दो आतंकी हमलों के एक दिन बाद ट्रंप ने यह बात कही। स्पेन में हुए हमले में 14 लोग मारे गये थे और करीब 100 लोग घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने ली थी।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘जो भी जरूरी हो, वो करके चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोका जाना चाहिए। अदालतों को हमें हमारी सुरक्षा के अधिकार लौटाने चाहिए। हमको सख्त होना पड़ेगा।’
Radical Islamic Terrorism must be stopped by whatever means necessary! The courts must give us back our protective rights. Have to be tough!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 18, 2017
ट्रंप ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर विघ्नकारी होने का और देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘विघ्नकारी डेमोक्रेट हमारे देश की सुरक्षा को बहुत मुश्किल बना देते हैं। ‘हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं। अमेरिकी सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर नजर रख रही हैं।’