टीम इंडिया के टेस्ट विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि मैंने पूर्व कोच कुंबले को कभी स्ट्रिक्ट नहीं देखा। बता दें कि पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज दौरे से कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। घर लौटे साहा ने संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे तब उन्होंने ये सब बयान दिए।
ऋद्धिमान ने कहा, ‘मुझे उनका तरीका सख्त नहीं लगता था। कोच के तौर पर, उन्हें कहीं न कहीं तो सख्त बनना ही पड़ता। कुछ ने उन्हें सख्त मिजाज माना, जबकि कुछ ने ऐसा नहीं माना। जहां तक मेरा मानना है, अनिल भाई के कोच रहते मुझे ऐसा कुछ भी नहीं लगा।’ साहा ने कहा कि, ‘मौजूदा कोच रवि शास्त्री विरोधी टीम को ध्वस्त करने के लिए हमेशा हौसला बढ़ाते रहते हैं।
साहा ने कहा, अनिल भाई 400, 500 या 600 के टीम स्कोर के साथ विरोधी टीम को 150-200 के स्कोर पर आउट करने की बात कहते थे, जो हमेशा संभव नहीं है। जबकि रवि भाई कोई टारगेट नहीं, बल्कि विरोधी टीम को टिकने से पहले ही बाहर का रास्ता दिखाने की बात करते हैं।
शास्त्री ने साहा की तुलना इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बॉब टेलर से की है और साहा को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर करार दिया है। 28 टेस्ट में साहा ने 1112 रन बनाए हैं। साहा के नाम तीन शतक हैं। उन्होंने अबतक 56 कैच और 10 स्टंपिंग की है।