आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के नेता मनमोहन वैद्य ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संघ के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। आरएसएस के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था।
मनमोहन वैद्य ने कहा, ”राहुल गांधी आरएसएस के बारे में नहीं जानते हैं और न ही उन्होंने संघ को समझने की कोशिश की। यहां तक कि वह भारत के इतिहास के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं।”
उन्होंने कहा, ”हालांकि समाज आरएसएस के साथ आ रहा है, आरएसएस लगातार बड़ा होता जा रहा है और कांग्रेस का आधार छोटा होता जा रहा है।”
इससे पहले जदयू के बागी नेता शरद यादव की ओर से आयोजित विपक्षी पार्टियों की बैठक में गुरुवार को राहुल गांधी ने आरएसएस पर हमला किया था। राहुल गांधी ने कहा, तब तक तिरंगे को सलामी नहीं दी जब तक सत्ता में नहीं आए। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार आने से पहले बोला गया था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, 15 लाख नए रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं कुछ न कुछ झूठ बोल जाते हैं। पीएम मोदी कहते हैं, हमें स्वच्छ भारत चाहिए, मैं कहता हूं हमे सच भारत चाहिए।’