लखनऊ : योगी सरकार ने सभी मदरसों को यह निर्देश दिया था कि वो अपने यहां 15 अगस्त को राष्ट्रगान गाएं और उसकी वीडियोग्राफी करवाकर संबंधित अधिकारियों के यहां जमा करवाएं। इस पर कई मदरसों ने विरोध भी किया था। इसी संबंध में बुधवार को रालोद के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जबरदस्ती कर किसी से देशभक्ति का सबूत नहीं मांग सकती है।
डा. अहमद ने बुधवार को लखनऊ में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सरकार पर तीखे वार किए। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार डंडे के जोर पर मदरसों से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाने के लिए कह रहे हैं। जबकि संविधान में यह कहीं भी नहीं लिखा है कि ऐसा न करना कोई जुर्म है। सरकार हम अपने ऐसे तुगलकी फरमान थोप नहीं सकती है।’
भटकाया जा रहा है मुद्दा-
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के लिए भी उन्होंने सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि सरकार अब लोगों को असल मुद्दे से भटकाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, ‘गोरखपुर में हुए हादसे को भी सरकार हिंदू और मुस्लिम का रंग देने में जुटी हुई है। ऐसा कर वो अपनी नाकामी छिपाने में लगी हुई है और लोगों को असल मुद्दे से भटकाना चाहती है।’