कानपुर: कानपुर में 15 अगस्त की पूर्व संध्या के मौके पर यूपी के शहीदों के सम्मान में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मौजूद थे। कार्यक्रम में लोग देश भक्ति के गीतों पर झूम कर नाचे।
इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाना था। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां भी दीं। लेकिन जैसे ही एक बच्चे ने मां तुझे सलाम गाने पर जवान की वर्दी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो शहीद के परिजनों की आंखों में आंसू आ गए। वहां मौजूद लोग और मंच पर मौजूद कैबिनेट मंत्री भी इस प्रस्तुति को देखकर रो पड़े।
-इस प्रोग्राम के माध्यम से कश्मीर में पत्थर बाजी न करने की अपील भी की गई।