भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। फिलहाल भारत की ओर से लोकेश राहुल 13 रन और मुरली विजय 6 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारत को अब इस टेस्ट मैच और सीरीज को जीतने के लिए 87 रनों की दरकार और है।
आज लंच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 300 रनों के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 332 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार टीम इंडिया को पहली पारी में 32 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबजों ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दे दिए। ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज तो दहाई का आकड़ा भी नही छू पाएं। और ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 137 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी।
टीम इंडिया को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट हासिल किया।
रिधिमान साहा धोनी से निकले आगे
रिद्धीमन साहा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट के एक सीजन में सर्वाधिक डिस्मिसल के रिकॉर्ड में धोनी से आगे निकल गएँ हैं। साहा ने सीज़न(2016/17) में 26 डिसमिसल के साथ धोनी से आगे निकल गए हैं। जबकि धोनी ने साल 2012/13 के घरेलू सीज़न में 24 डिसमिसल किए थे।
ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतन : 1/10 (डेविड वॉर्नर- 6 रन), 2/31 (स्टीव स्मिथ- 17 रन), 3/31 (मैट रेनशॉ- 8 रन), 4/87 (पीटर हैंड्सकॉम्ब- 18 रन), 5/92 (शॉन मार्श- 1), 6/106 (ग्लेन मैक्सवेल- 45 रन), 7/121 (पैट कमिन्स- 12 रन), 8/121 (स्टीव ओकीफी- 0), 9/122 (नैथन लियोन- 0), 10/137 (जॉश हेजलवुड- 0)
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर बनी हुई हैं।