अजमेर : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र गुरुवार से ऑन लाइन रूप में भरे जा सकेंगे। ये आवेदन पत्र सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर सकेंगे। ऐसे कर सकते है आवेदन
आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए आयोग ने विस्तृत आवेदन पत्र मांगे हैं।
यूपीएससी द्वारा 18 जून 2017 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2017 का परिणाम पूर्व में घोषित किया जा चुका है।
इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की सूची यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा चुकी है।
यूपीएससी ने कहा कि इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2017 के लिए एक विस्तृत आवेदन प्रपत्र डी एएफ (सीएसएम) में पुन: आवेदन करना है जो यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.inपर उपलब्ध है।
सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 से आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2017 में प्रवेश हेतु डी एएफ (सीएसएम) को ऑनलाइन भरें और उसे ऑनलाइन जमा कर दें।
यूपीएससी के अनुसार डी एएफ (सीएसएम) आयोग की वेबसाइट पर गुरुवार से 31 अगस्त 2017 सायं 6.00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
डी एएफ (सीएसएम) भरने और पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन प्रपत्र को आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा।