वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में अहमदाबाद में मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में पुनेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को बड़े अंतर से हरा दिया। पुणेरी पल्टन ने बंगाल वारियर्स को 34-17 से रौंदकर अपनी तीसरी जीत दर्ज कर कर ली।
पुनेरी पलटन पूरे मैच में बंगाल वॉरियर्स पर हावी दिखाई दी। संदीप नरवाल ने शानदार रेड से पलटन को बढ़त दिलाते हुए पहले हाफ में 17-10 से बढ़त हासिल कर ली। टीम ने अपने इस बढ़त को दूसरे हाफ में भी बरकरार रखा 34-17 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पुणेरी की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि बंगाल को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
पुणेरी पलटन की तरफ से संदीप नरवाल ने 7 और जीबी मोरे ने 6 अंक हासिल किये। वहीं, वॉरियर्स की तरफ से रण सिंह ने 7 और मनिंदर सिंह ने 6 पॉइंट हासिल किए लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिलाने में नाकाम रहे। बंगाल के लिए रेन सिंह ने सात और मनिंदर सिंह ने छह अंक बटोरे। पुणेरी ने रेड से 15, डिफेंस से 10, ऑलआउट से चार और पांच अतिरिक्त अंक जुटाए। बंगाल ने रेड से 10, डिफेंस से छह और एक अतिरिक्त अर्जित किया।
अभी तक सीजन में जोन-ए और जोन-बी में शामिल टीमें अपनी-अपनी जोन की टीमों के साथ मुकाबला करती आ रही थीं, लेकिन अब मंगलवार से लेकर 20 अगस्त तक दोनों जोन की टीमें एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। प्रत्येक जोन में छह-छह टीमें हैं।