दूनियाभर के नेताओं ने मंगलवार को भारत को 71वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया व फोन के जरिये शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर सभी की शुभकामनाएं स्वीकार की और सभी को शुक्रिया अदा किया।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत और कनाडा के बीच एक बहुत ही खास रिश्ता है, स्वतंत्रता दिवस पर मेरी तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं।’’
Thank you PM @JustinTrudeau. We cherish our special friendship with Canada. https://t.co/dZFPtuCpTR
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्विटर पर मोदी के साथ खुद की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,‘‘71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएँ।’’ कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल थानी ने भी शाम को प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
Thank you very much for the Independence Day greetings PM @netanyahu. https://t.co/r52LVfjsop
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी ट्वीट कर मोदी को और भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। गनी ने कहा, ‘‘मैं भारत के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की महान जनता को बधाई देना चाहूंगा। हमारी मित्रता हमेशा मजबूती के साथ बरकरार रहेगी।’’ पीएम मोदी ने जवाब में ट्वीट किया, ‘‘भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया मेरे मित्र, राष्ट्रपति अशरफ गनी।’’
Thank you my friend, President @ashrafghani for the wishes on India's Independence Day. https://t.co/sqbUxrE8Aa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2017
पीएम मोदी को मंगलवार सुबह से ही पड़ोसी देशों से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। सबसे पहले सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने ट्वीट कर मोदी को बधाई का संदेश भेजा। जिसमें समस्त भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भारत और भूटान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के निरंतर मजबूत होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे भारतीय मित्रों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’ मोदी ने जवाब में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे का स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं।’’
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने ट्वीट कर भारत को अपना करीबी मित्र देश बताते हुये, सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की है। मोदी ने जवाब में ट्वीट किया,‘‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना।’’ बधाई देने का यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।