मुंबई : कपिल शर्मा के शो को अलविदा कहने वाले सुनील ग्रोवर की डिमांड इस समय कपिल शर्मा से भी अधिक बढ़ गयी है। एक तरफ जहां कपिल के सितारे गर्दिश में चल रहें हैं तो दूसरी तरफ सुनील को बॉलीवुड के खिलाडी कुमार का साथ मिल गया है।
इस समय खबर आ रही है कि सुनील जल्द ही टीवी पर अपनी वापसी करेंगे और सबसे बड़ी बात ये है कि सुनील अपने नए शो में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगे। ये दोनों जल्द टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी रियल्टी शो ”द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के नए सीज़न में नज़र आएंगे।
अक्षय कुमार भी ”द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” से टीवी पर दोबारा अपनी वापसी कर रहें हैं। इससे पहले अक्षय कलर्स के रियल्टी शो ”खतरों के खिलाड़ी” को भी होस्ट कर चुके हैं।
इस नए रियल्टी शो में अक्षय जज की भूमिका में नज़र आएंगे और सुनील इस शो को होस्ट करते हुए नज़र आएंगे।
खबर आ रही है कि अक्षय टीवी पर वापसी के लिए काफी खुश नज़र आ रहें हैं और उन्होंने अपने नए शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार सोमवार को इस शो का पहला प्रोमो भी शूट कर चुके हैं। चर्चा है कि पहले इस शो के होस्ट के तौर पर एली अवराम को साइन करने की खबरें सामने आईं थीं। लेकिन शो के होस्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट तो यही कह रही है कि अब इस शो में होस्ट के लिए सुनील ग्रोवर का नाम सामने आ रहा है. हालांकि सुनील की ओर से शो को होस्ट करने की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। अगर ऐसा होता है तो सुनील ग्रोवर और अक्षय कुमार को एक साथ देखना वाकई मजेदार होगा।कपिल के शो पर पहले भी सुनील ग्रोवर गुत्थी और डॉ गुलाटी के किरदार में अक्षय कुमार के साथ मिलकर दर्शकों को एंटरटेन कर चुके हैं। इससे पहले सुनील ग्रोवर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ”गब्बर इस बैक” में भी साथ काम कर चुके हैं।