modi_trump

नई दिल्ली, भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी के ‘ दोस्त’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर पीएम मोदी को भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के लिए बधाई दी है।

इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्रम्प का बधाई देने के लिए आभार व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ट्रंप की ओर से दी गई बधाई की सराहना करते हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अभिवादन के लिए शाम को फोन किया। धन्यवाद डोनाल्ड ट्रंप।

आपको बता दें कि आज समूचा भारतवर्ष अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 7.30 पर लालकिले पर तिरंगा फहराया और चौथी बार लालकिले की प्राचीर से देश को सम्बोधित किया।

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति कोविंद ने पहली बार राष्ट्र के नाम सम्बोधन दिया। उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए सभी सेनानियों को याद किया और कहा कि उनके योगदानों का देश सदा ऋणी रहेगा।