न्यूयॉर्क: आप भी अगर ज्यादा शराब पीते है तो आप को भी नॉन मेलोनोमा त्वचा कैंसर के होने का खतरा बढ़ जाता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि रोजाना दस ग्राम से ज्यादा शराब लेने से बेसल सेल कार्सिनोमा का खतरा 7 फीसदी और स्किन स्क्वमस सेल कार्सिनोमा का खतरा 11 फीसदी बढ़ जाता है। ब्रिटिश जर्नल ऑफ डर्मेटोलॉजी में इस अध्ययन का प्रकाशन किया गया है। ये नॉन-मेलनोमा त्वचा कैंसर के दो सामान्य प्रकार है।
इस अध्ययन में कहा गया है कि पराबैंगनी विकिरण सीधे तौर पर बीसीसी और सीएससीसी से जुड़ा है जबकि शराब और कैंसर का संबंध सटीक तौर पर परिभाषित नहीं है। इस अध्ययन के लिए दल ने मेटा-विश्लेषण किया और 13 नियंत्रित मामलों के निष्कर्षो की समीक्षा की।
हॉर्वर्ड ची.एच. चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एच. येन ने कहा, “मेटा विश्लेषण से शराब के बीसीसी और सीएससीसी से जुड़े होने के सकारात्मक साक्ष्य मिले हैं. बीसीसी व सीएससीसी के जोखिम शराब की खुराक पर निर्भर करते है। ”