हेलीकॉप्टर

अब आपको ‘हेलीकॉप्टर टैक्सी’ की सैर करने को मिलेगी। जी हां, आपने सही सुना ‘हेलीकॉप्टर टैक्सी’। ये टैक्सी आपके घर की छत पर आकर आपको ले जाएगी। आप इससे मनचाही जगह उतर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इसमें सैर करने वाले खुशनसीब, 2 घंटे का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा कर लेंगे।

ये हेलीकॉप्टर जमीन से 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ेंगे। ट्रैफिक की ही समस्या को देखते हुए बेंगलुरु की एक कंपनी ने हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस चलाने का फैसला किया है। म्बी एविएशन नाम की एक कंपनी ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटिड (बीआईएएल) के साथ पार्टनरशिप में इस काम को करने का फैसला लिया है। इस सेवा की शुरुआत ‘केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ से होगी। इस सेवा के लिए क्या किराया रखा जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

बेंगलुरु में 90 हेलिपैड्स
बेंगलुरु में करीब 90 हेलिपैड्स बने हुए हैं, जिनका इस्तेमाल आज तक नहीं हुआ है। इस सेवा से जहां हेलिपैड का यूज होगा, वहीं इमारतों पर भी ये लैंड कर सकता है।