Jobs

राज्यसभा सचिवालय के रिक्रूटमेंट सेल ने नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन नौकरियों के लिए कैंडिडेट आज यानी 25 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये नौकरियां संसदीय इंटरप्रेटर (अंग्रेजी/हिंदी), संसदीय इंटरप्रेटर (उड़िया), असिस्टेंट लेजिस्लेटिव/कमिटी/प्रोटोकॉल/एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), सुरक्षा सहायक ग्रेड-2, सचिवालय सहायक(अंग्रेजी), सचिवालय सहायक (हिंदी), सचिवालय सहायक (उर्दू), ट्रांसलेटर और प्रूफ रीडर के लिए हैं।

इस जॉब का नोटिफिकेशन rajyasabha.nic.in पर उपलब्ध है। इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2017 है।

राज्य सभा रिक्रूटमेंट की योग्यता की जानकारी-
संसदीय इंटरप्रेटर (अंग्रेजी/हिंदी)- इंग्लिश इंटरप्रेटर के लिए इंग्लिश में मास्टर डिग्री होनी चहिए और हिंदी इंटरप्रेटर में अप्लाई करने के लिए हिंदी मीडियम में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

संसदीय इंटरप्रेटर (ओडिया)- डिग्री स्तर तक ओडिया में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट लेजिस्लेटिव/कमिटी/प्रोटोकॉल/एग्जीक्यूटिव ऑफिसर- बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)- बैचलर की डिग्री और अंग्रेजी में 80 वर्ड्स प्रति मिनट की न्यूनतम शॉर्टहैंड स्पीड होनी चाहिए।

सुरक्षा सहायक ग्रेड-2- बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

सचिवालय सहायक (अंग्रेजी)- बैचलर की डिग्री और अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम शॉर्टहैंड स्पीड होनी चाहिए।

सचिवालय सहायक (हिंदी)- बैचलर की डिग्री और हिंदी में 40 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम शॉर्टहैंड स्पीड होनी चाहिए।

सचिवालय सहायक (उर्दू)- बैचलर की डिग्री और हिंदी में 40 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम शॉर्टहैंड स्पीड होनी चाहिए।

उम्मीदवार के लिए सबसे जरूरी है कि उसे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जरूरी योग्यता प्राप्त हो।

इस जॉब के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।