देहरादून : गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में दो दिवसीय सेना मेला शुरू हो गया। इस दौरान युवाओं ने अपनी सेना को करीब से जाना। आज गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में सेना मेले की शुरूआत की गई।
इसमें सेना ने सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान लैंसडौन सेना भर्ती बोर्ड ने भी स्टाल लगाकर युवाओं को सेना में भर्ती होने की जानकारी दी। दो दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया।