sreesanth

बीसीसीआई ने श्रीसंत के ऊपर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने के खिलाफ केरल हाईकोर्ट की खंड पीठ में अपील करने करने का फैसला किया है। इससे नाराज हो कर एस श्रीसंत ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

श्रीसंत ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा ‘बीसीसीआई, मैं तुमसे भीख नहीं मांग रहा हूं, मैं अपना हक मांग रहा हूं। बीसीसीआई भगवान से ऊपर नहीं है। मैं दोबारा जरूर खेलूंगा।

श्रीसंत ने कहा, ‘‘बीसीसीआई यह आप किसी के साथ सबसे बदतर चीज कर सकते हो और वह भी उसके प्रति जो एक बार नहीं बल्कि बार बार निर्दोष साबित हुआ हो। नहीं पता कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो।’’

श्रीसंत ने आगे ट्वीट में लिखा, जो बेगुनाह साबित हो चुका है, उसके खिलाफ तुम बहुत गलत कर रहे हो, मुझे नहीं पता बोर्ड ऐसा क्यों कर रहा है? अगर बीसीसीआई भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रखता है तो चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी क्यों हो रही है?’

श्रीसंत ने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट मैच, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। श्रीसंत ने आखिरी बार अगस्त 2011 में टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।