Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जनपद अधिकारियों को कुछ आदेश जारी किए। योगी ने अधिकारियों को अपने कार्यालय में सुबह 9 से 11 बजे तक जनता की शिकायतों की सुनवाई करें। योगी ने आदेश दिया है कि लंबे समय से अनुपस्थित चल चिकित्सकों के टर्मिनेशन की कार्रवाई की जाए। योगी ने गढ्ढामुक्त सड़कों की जांच के भी आदेश दिए हैं। योगी ने आदेश दिया कि शातिर अपराधियों, गुंडो व भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए महाराजगंज के 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। इनमें SDM, SO समेत कई डॉक्टर व इंजीनियर शामिल हैं। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने जिले की समीक्षा बैठक में 11 अफसरों को निलंबित कर दिया।