VJ-Bani-and-Sapna-Bhavnani

बिग बॉस सीजन 10 की कंटेस्टेन्ट VJ बानी और सपना भवनानी किसी भी रियलिटी शो के इतिहास में सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस के घर के अंदर दोनों बहुत बिंदास तरीके से रहीं। उनके दिमाग में जो भी होता था , वो बोल देती थीं।

VJ-Bani-and-Sapna-Bhavnani

हाल ही में ये दोनों एक-दूसरे से मिलीं और उनकी यह मुलाक़ात सुर्खियां बन गयी। दरअसल बानी और सपना एक- दूसरे के कुछ इतना करीब दिखीं कि लोग हैरान रह गए। दोनों की एक दूसरे को स्मूच करती हुई ये फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।

लेकिन इसके आगे कुछ भी सोचने से पहले रुकिए ज़रा। आपको बता दें कि ये लड़कियां हकीकत में एक-दूसरे को किस नहीं कर रही थीं। बल्कि किस करने की एक्टिंग कर रहीं थीं।

VJ बानी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर boomerang स्टोरी की तरह शेयर किया था जिसमें बानी और सपना दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आती हुई नज़र आ रही हैं। दोनों की फोटोज़ इन्टरनेट पर तहलका मचा रहीं हैं।

VJ-Bani-and-Sapna-Bhavnani

एक म्यूजिक कॉन्सर्ट दौरान दोनों शॉर्ट्स में बहुत हॉट दिख रही थीं। दोनों का मस्ती भरा मूड इन फोटोज़ में साफ़ झलक रहा है।