कल्पना कीजिए आपके सामने कोई भी व्यक्ति आये और अपनी मुंडी धड़ से एकदम से अलग कर दे, तो आपके होश तो उड़ ही जाएंगे और उसके साथ ही आपकी रूहें भी कांप उठेंगी। ऐसा ही है ये वीडियो।
यहां देखें वीडियो-
वीडियो देखने के बाद आप को इस बात का अंदाजा तो हो ही गया होगा कि ये एक मैजिक ट्रिक है और प्रैंक है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वालों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि होती ही जा रही है। आइये जानते हैं इस जादूगर के बारे में। इस जादू और प्रैंक को मशहूर मैजिशियन रिस फर्गूसन योगा ने किया है।जिसमें आपको देखकर लगेगा कि सिर धड़ से वाकई में अलग हो गया है। रिस फर्गूसन मैजिशियन के साथ ही साथ हास्य कलाकार भी हैं। बहुत बार वो बाजार में अपनी इस खतरनाक मैजिक ट्रिक से लोगों को डरा ही देते हैं।