आजकल सोशल मीडिया पर एक खास टैटू की चर्चा है। फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट अपने शरीर पर ‘ऊं नम: शिवाय’ का टैटू गुदवाया है, जो कि इस समय खूब ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि इनके अलावा भी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने टैटू के लिए मशहूर हैं।.
Open your heart, shed fear, hate or envy, to experience everlasting joy & happiness #NewTattoo pic.twitter.com/R0Qksj4vk5
— Theo Walcott (@theowalcott) August 9, 2017
थियो वालकट ने कहा कि मैंने महादेव के बारे में पढ़ा और फिर उन्हें जाना मैं दावे से कह सकता हूँ की महादेव के मन्त्र का जाप करने से मुझे शांति मिलती है, और एक अद्भुत शक्ति का मैं अहसास करता हूँ। और इसी कारण मैंने इस मन्त्र को अपनी पीठ पर भी गुदवाया है ताकि मेरे जीवन में हमेशा शांति और शक्ति का संचय होता रहे, थियो वालकट ये भी कहते है की महादेव से उन्हें योग करने की भी प्रेरणा मिलती है, जो जीवन के लिए बेहद जरुरी है।