बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की हंटर वाली बेटी के बाद अब बेटा भूरा मेरठ में चर्चा का विषय बना हुआ है। भूरा की गुंडई के कारण मेरठ में जिला प्रशासन गिरफ्तारी के प्रयास में है, जबकि कुरैशी मुस्लिमों को लेकर दबाव बनाने में लगे हुए हैं।
मेरठ में आज हाजी याकूब कुरैशी के घर के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र मुस्लिम पुलिस पर याकूब परिवार पर उत्पीडऩ का आरोप लगा रहे हैं। मुस्लिम यहां पर गुंडई करने वाले याकूब के बेटे भूरा के पक्ष में जुलूस निकाल रहे हैं। मुस्लिम आज याकूब कुरैशी के गुंडे बेटे भूरा के बचाव में जुलूस निकाल रहे हैं। उधर पुलिस भूरा की गिरफ्तारी को लेकर हापुड़ व खरदौदा में लगातार दबिश दे रही है।
मेरठ में आज प्रदेश सरकार तथा जिला व पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाजी याकूब कुरैशी के समर्थक बड़ा जुलूस निकाल रहे हैं। हाथ में कई तख्तियां लेकर यह लोग कुरैशी के घर के प्रांगण में जमा हैं। मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर के बाहर एकत्र मुस्लिम समाज के लोग वहां चाय व नाश्ता करने के बाद हाथ में तख्ती लेकर सरकार के विरोध में रैली निकाल रहे हैं।
याकूब के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के विरोध में मार्च निकाल रहे इन लोगों को शाहपीर गेट पुलिस चौकी पर रोका गया है। यहां पर एडीएम सिटी व एसपी सिटी व देहात ने ज्ञापन लिया। इससे पहले अधिकारियों ने याकूब के साथ बंद कमरे में ड्रायफ्रूट का नाश्ता किया। इसके बाद भी मुस्लिम समाज के लोगों ने अधिकारियों के सामने ही साम्प्रदायिक नारे लगाए।