ISIS

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की ऑस्ट्रेलियाई यात्री विमान को उड़ाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। आईएस आतंकी खालिद खयात और महमूद खयात गत महीने सिडनी से रवाना होने वाले ‘एतिहाद एयरवेज’ के विमान पर देश का अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। इसके साथ ही ये आतंकी रासायनिक हमले की भी फिराक में थे।

शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि सिडनी के उपनगरों में छापे मारे गए और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। खालिद खयात और महमूद खयात पर आतंकवाद से संबंधित दो अपराधों के आरोप हैं। शुक्रवार को स्थानीय अदालत ने इनको जमानत देने से भी इनकार कर दिया था। एक अन्य व्यक्ति को सप्ताह के मध्य में रिहा कर दिया गया, जबकि चौथा व्यक्ति अब भी हिरासत में है। इन आतंकियों की योजना 15 जुलाई को विमान में विस्फोटक यंत्र लेकर जाने की थी, मगर इस योजना को नाकाम कर दिया गया।

दोनों को आतंकी हमले की साजिश बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के संघीय पुलिस उपायुक्त माइकल फेलन ने कहा कि खालिद खयात और महमूद खयात पर आतंकवाद संबंधी अपराधों के आरोप तय किए गए हैं। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार पुलिस का आरोप है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकी के निर्देशों पर यह आईईडी बनायी गई है और इसे 15 जुलाई को सिडनी से रवाना होने वाले एतिहाद के विमान पर सवार होने वाले आरोपियों में से एक के भाई की बैठक में लगाया जाना था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के भाई को इस साजिश की जानकारी नहीं थी। हालांकि, हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है और इसके बाद एक रासायनिक हमले की दूसरी योजना बनाई गई थी। मगर बाद में उसे भी पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया है।