mohammad kaif

उत्तर प्रदेश की नई सरकार के कामों की तारीफ अब क्रिकेट जगत में भी खूब हो रही है। भारत के पूर्व खिलाड़ी व बेहतरीन फिएल्डरों में शुमार मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके योगी जी के अवैध बूचड़खानों को बंद करने के फैसले की तारीफ़ की जो की आज कल ट्वीटर पर छाया हुआ है।

उत्तर प्रदेश में नई सरकार की कार्रवाई के बाद उनके कामों की सरहाना करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ कैफ के इस ट्वीट की काफी वाह-वाही भी हो रही है।
ट्वीट में कैफ ने लिखा है ,”टुंडे मिलें या ना मिलें, गुंडे ना मिलें, बिना गुंडों के यूपी को देखकर खुशी होगी। सभी अवैध चीजों को जरूर रोका जाए। यह एक अच्छा कदम है। ”

 

उत्तर प्रदेश की नई सरकार ने अवैध बूचड़खानों लेकर लड़कियों को छेड़ने वाले मनचलों के खिलाफ एंटी रोमियो दल बनाकर प्रशासन जोरदार कार्रवाई कर रहा है।

अवैध बूचड़खाने बंद होने की वजह से भैंस आदि के मांस की सप्लाई कम को गई थी। जिस वजह से लखनऊ की मशहूर टुंडे कबाब की दुकान एक दिन के लिए बंद रही थी। दुकान के मालिक ने कहा था कि भैंस के मांस की कमी के चलते दुकान को बंद किया गया था।