AMUL

डेयरी प्रॉडक्ट्स के लिए मशहूर अमूल जल्द फ्रोजेन स्नैक्स के बाजार में भी कदम रखने जा रहा है। कंपनी ने शनिवार को इसके बारे में जानकारी दी। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्कीटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया कि अगले 2 हफ्ते में हम 7 से 8 तरह के फ्रोजेन स्नैक्स जैसे पराठा, पैटीज और समोसा लांच करेंगे। साथ ही भविष्य में इसके अलावा और कौन से स्नैक्स मार्केट में उतारे जा सकते हैं।

सोढ़ी ने कहा कि अमूल के पास लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी तक और जैसलमेर से शिलॉन्ग तक, 66 डिपो और 2 लाख आउटलेट हैं। फ्रोजन फूड का मार्केट बहुत बड़ा है और भारत में इसका बाजार बढ़ रहा है। अमूल इसमें अगले 2 सालों में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही कंपनी जल्दी ही कोलकाता और वाशी में नए प्लांट शुरू करने वाली है। इसके अलावा वाराणसी में भी नया प्लांट शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

इसके साथ ही गुजरात में अमूल डेयरी प्लांट के विस्तार के लिए 600 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा। सोढी ने अनुमान जताया कि वित्तवर्ष 2016-17 में GCMMF का टर्नओवर तकरीबन 18% (27,000 करोड़ रुपये) तक बढ़ जाएगा।

आपको बता दें कि अमूल की शुरूआत 14 दिसंबर 1946 में एक डेयरी उत्पाद सहकारी आंदोलन के रूप में शुरू हुई थी। अमूल ही वह ब्रांड है जिसने भारत में श्वेत क्रांति की नींव रखी थी, जिससे भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश बन गया था। आज बाजार में दूध, मक्खन, घी, चॉकलेट, मिठाई से लेकर ढेरों उत्पाद बाजार में हैं और लोगों की पहली पसंद हैं।