प्रो-कबड्डी लीग में गुरुवार को खेला गया मैच टाई रहा। यह मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्युनर जायंट्स के बीच था। यह मैच अंत में 27-27 से बराबरी पर जा कर खत्म हुआ जिसकी वजह से यह मैच टाई रहा।
➦ हरियाणा स्टीलर्स ने अंतिम पांच मिनट में 13 अंक बनाये।
➦ हरियाणा के रेडर्स सुरजीत सिंह ने छह अंक बनाए।
➦ हरियाणा के ही विकास खंडोला ने सात अंक बनाए।
➦ सुरेंदर नाडा ने सात रेड से सात अंक बनाए।
➦ गुजरात की तरफ से महेंद्र कुमार से पांच अंक बनाए।
➦ पहले हाफ में गुजरात हाफ की समाप्ति के बाद 11-8 से आगे था।
➦ दूसरे हाफ में हरियाणा ने अच्छी वापसी की।
➦ अंत में मैच 27-27 से बराबरी पर जा कर खत्म हुआ जिसकी वजह से यह मैच टाई रहा।