भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने न्यू जीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 23-21, 21-18 से मात दी। प्रणॉय का अगला मैच हॉन्ग कॉन्ग के वेई नान से होगा।
कश्यप ने भी बुधवार को ही खेले गए पुरुष एकल वर्ग के मैच में स्थानीय खिलाड़ी ऑस्कर गुओ को सीधे सेटों में 21-9, 21-8 से मात दी। कश्यप का अगला मैच हमवतन सौरभ वर्मा से होगा।
सौरभ ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हेनरिको खो विबोवो को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से हराया। सौरभ के भाई और भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा तीसरे दौर में पहुँच गएँ हैं। उन्होंने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के सापुतरा विकी एंगा को 21-14, 21-16 से हराया। सिरिल का तीसरे दौर में चीनी ताईपे के खिलाड़ी चिया हुंग लु से मुकाबला होगा।