मुगलसराय-गया रेल खंड पर कर्मनासा और धनेक्षा रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा बुधवार सुबह 3.45 बजे हुआ। फिलहाल इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
चूंकि डिब्बे पलटने से ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, इसलिए इस रूट पर फिलहाल परिचालन भी ठप कर दिया गया है और ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया है। अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह मालगाड़ी थी इसलिए फिलहाल तो किसी के घायल होने या मारे जाने की जानकारी नहीं है। इसके साथ ही दुर्घटना किस वजह से हुई इसकी जानकारी नहीं है और उसका पता लगाया जा रहा है।