सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ने बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस और पुलिस की दूसरी यूनिटों में महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। यह रिक्रूटमेंट 9900 पदों के लिए किया जा रहा है।
इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है क्योंकि पोस्ट ऑफिस से किए गए आवेदन को नहीं लिया जाएगा। यह सिलेक्शन दो राउंड्स में किया जाएगा- पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी और फिर लिखित परीक्षा में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स का फिटनेस टेस्ट होगा, जिसके बाद रिजल्ट डिक्लेअर किया जाएगा।
एग्जाम के लिए कैंडिडेट की उम्र और फीस-
जनरल कैटेगरी के पुरुष और महिलाओं के लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है, वहीं पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 27 वर्ष और महिला की 28 वर्ष रखी गई है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2017 है। इस एग्जाम की जनरल और बैकवर्ड क्लासेज के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के यह फीस 112 रुपए है।