मुंबई के राज्यपाल विद्यासागर राव की तरफ से परीक्षा परिणाम घोषित करने की समय सीमा गुजर जाने के बाद मुम्बई विश्वविद्यालय (एमयू) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘‘लगभग सभी परिणाम पांच अगस्त तक जारी हो जाएंगे, परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया जारी है।’’
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ए एम खान ने बताया कि अभी तक 173 पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी हो चुके हैं। करीब 90 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का अब भी आकलन किया जाना है।
वहीं राज्यपाल की तरफ से निर्धारित समय सीमा गुजर जाने के बाद युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘31 जुलाई को माननीय कुलाधिपति द्वारा मुम्बई विश्वविद्यालय को परिणाम जारी करने की समय सीमा खत्म हो गई है। अब भी परिणाम जारी नहीं हुए हैं। शर्मनाक।’’